,


वाणिज्य मंत्री ने ‘मेक इन इंडिया कार्ययोजना’ और ‘राज्य स्तरीय कारोबार सुधार कार्ययोजना’ के लिए डैश बोर्ड का किया शुभारंभ 


make+in+india+workplan
वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज राजधानी में ‘मेक इन इंडिया कार्ययोजना’ और ‘राज्य स्तरीय कारोबार सुधार कार्ययोजना’ के डैशबोर्ड का शुभारंभ किया, जिन्हें डीआईपीपी ने दो कार्ययोजनाओं की निगरानी करने के लिए विकसित किया है।

मेक इन इंडिया डैशबोर्ड से सभी मंत्रालय इसके दायरे में आ जाएंगे और अपने अल्पकालिक और मध्यकालिक लक्ष्यों को अपडेट कर सकेंगे, साथ ही चिह्नित बिंदुओं पर समय से डिलिवरी की सुनिश्चित होगी और कार्यान्वयन में देरी, यदि कोई हो, की निगरानी और पहचान भी सुनिश्चित होगी। इससे पीएमओ, कैबिनेट सचिवालय और डीआईपीपी प्रगति की निगरानी कर सकेंगे व संबंधित मामलों में प्रगति को लेकर अपने सुझाव भी दे सकेंगे।


ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (कारोबार को सुगम बनाना) डैशबोर्ड से राज्य ‘राज्य स्तरीय कारोबार सुधार कार्ययोजना’ डैशबोर्ड पर अपनी प्रगति की सूचना देंगे और राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों को डीआईपीपी से प्रतिक्रियाओं का सत्यापन मिल सकेगा। इसमें राज्यों/संघशासित क्षेत्रों द्वारा अपनाई गई अच्छी प्रक्रियाओं के बारे में मिली जानकारी की पहचान और उनका प्रसार करने की भी विशेषता है। डैशबोर्ड डीआईपीपी के सत्यापन के बाद राज्यों/संघ शासित क्षेत्रों की रियल टाइम रैंकिंग उपलब्ध कराएगा। राज्यों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया, उनकी प्रगति और रैंकिंग आम जनता को नजर आएगी।

मेक इन इंडिया कार्ययोजना डैशबोर्डः

            http://dipp.nic.in/english/mii_dashboard/user/login.aspx

राज्य स्तरीय कारोबार सुधार कार्ययोजना डैशबोर्डः

            http://eodb.dipp.gov.in

***
Source : PIB
Related Ministry : Food Ministry
Date : 08/04/2016

Post a Comment