, ,

राष्‍ट्रपति ने हिंदी सेवी सम्‍मान पुरस्‍कार प्रदान किए 

राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (19 अप्रैल 2016) राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में वर्ष 2012, 2013 और 2014 के लिए हिंदी सेवी सम्‍मान पुरस्‍कार  प्रदान किए ।

इन पुरस्‍कारों की शुरुआत 1989 में आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्‍थान ने की थी। प्रतिवर्ष हिंदी भाषा और साहित्‍य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सात विभिन्‍न श्रेणियों में 14 विद्वानों को ये पुरस्‍कार दिए जाते हैं।
 पुरस्‍कार प्राप्‍तकर्ताओं की सूची इस प्रकार है :-

Hindi+Sevi+Samman+Awards

Hindi+Sevi+Samman+Awards



source :- PIB
 ***

Post a Comment